कांग्रेस पार्टी आज मनाएगी संविधान बचाओ दिवस : मोहन गुर्जर
कांग्रेस पार्टी जिला ग्रामीण कार्यालय जगाधरी में बुधवार को संविधान बचाओ दिवस मनाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर ने बताया कि पार्टी की ग्रामीण व शहरी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जाएगा।...
Advertisement
कांग्रेस पार्टी जिला ग्रामीण कार्यालय जगाधरी में बुधवार को संविधान बचाओ दिवस मनाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर ने बताया कि पार्टी की ग्रामीण व शहरी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर व शहरी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुख्य रूप संबोधन करेंगे। मोहन गुर्जर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य भाजपा द्वारा संविधान पर लगातार हमले का पुरजोर विरोध करना है। भारत के संविधान की मूल भावना लोकतंत्र, न्याय, समानता और स्वतंत्रता की रक्षा करना तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से सुबह दस बजे जगाधरी के तिकोनी पार्क स्थित ग्रामीण इकाई के जिला कार्यालय में पहुंचने की अपील की।
Advertisement
Advertisement
