Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस पार्टी पर एक ही परिवार का कब्जा : श्रुति चौधरी

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र) पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आमजन की नहीं सुनी जाती, प्रदेश में पूरी पार्टी पर एक ही परिवार का कब्जा है। यहां दूसरे नेताओं की नहीं सुनी जाती।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के विभिन्न गांवों में रविवार को श्रुति चौधरी ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)

पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आमजन की नहीं सुनी जाती, प्रदेश में पूरी पार्टी पर एक ही परिवार का कब्जा है। यहां दूसरे नेताओं की नहीं सुनी जाती। अगर जनता की आवाज उठाई जाती है तो उसे दबा दिया जाता है। डेढ़ दशक पहले इसका खेरड़ी मोड़ पर खींची गई लाइन उदाहरण था। कांग्रेसराज में भिवानी के साथ विकास के मामले में सौतेला व्यवहार हुआ। खैरड़ी मोड़ तक फोरलेन मार्ग, सीमा पार होते ही (खरक) में गड्ढों वाली सिंगल रोड थी, यही हालत महम रोड के थे। कांग्रेस के राज में भिवानी ही नहीं, प्रदेश के अनेक क्षेत्रों के साथ विकास के मामले में सौतेला व्यवहार हुआ। श्रुति चौधरी रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गांव सुुंगरपुर, खारियाबास, धारणबास, देवराला, खापड़वास आदि गांवों में लोगों को संबोधित कर रही थीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम स्व. बंसीलाल ने पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया था। प्रदेश में सड़क, नहरों व बिजली की सप्लाई हर गांव व ढाणी में उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसी भी क्षेत्र या व्यक्ति के साथ विकास कार्य या योजनाओं में भेदभाव नहीं करती। बल्कि लाइन के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। इस मौके पर अमर सिंह, कृष्ण लेघा, प्रदीप गोलागढ़, परमजीत मड्डू, डॉ. जयसिंह, जयपाल चौहान, सत्यनारायण शर्मा, अशोक सरपंच, रोशनलाल सरपंच, खरे, मंजीत गोलागढ़, सनबीर सरपंच, उमेद रागी के अलावा अन्य मौजूद थे।

Advertisement
×