मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में कांग्रेस का ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’

केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पूरा किया अपना काम

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 14 जुलाई

हरियाणा में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के पहले चरण का होमवर्क पूरा हो गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और जिलों से आए फीडबैक के बाद केंद्रीय नेतृत्व छंटनी प्रक्रिया भी पूरी कर चुका है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा हरियाणा प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन बातचीत के बाद जिलाध्यक्षों के संभावित नाम भी तय कर चुके हैं। दिल्ली से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब यह रिपोर्ट सीधे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास जाएगी। अब नेता विपक्ष राहुल गांधी ही फैसला करेंगे।

अगर राहुल गांधी ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर ही मुहर लगा दी तो फिर सीधे ही जिलाध्यक्षों के नाम की लिस्ट जारी होगी। इस बात की भी संभावना है कि राहुल गांधी इस लिस्ट पर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने की बात कह सकते हैं। हालांकि गुजरात में जब संगठन का गठन किया गया तो उस दौरान भी इसी पैटर्न को लागू किया गया था। राहुल ने एक बार जिलाध्यक्षों की लिस्ट वापस भी लौटा दी थी। उन्होंने यह कहते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को फिर से रिपोर्ट देने को कहा था कि लिस्ट में शामिल जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के किन-किन नेताओं के करीबी हैं। हरियाणा कांग्रेस के संगठन को लेकर राहुल गांधी इस बार काफी गंभीर हैं। इसलिए उन्होंने खुद ही चंडीगढ़ पहुंच कर केंद्रीय व प्रदेश पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।

राहुल गांधी के निर्देशों पर पार्टी ने विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को जिलावार केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा। उनके साथ स्थानीय नेताओं को भी प्रदेश पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी जिलों का दौरा करके नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसी दौरान जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिए गए। फील्ड से दावेदारों को लेकर फीडबैक भी जुटाया गया। इसके बाद पैनल तैयार करके नेतृत्व को भेजे गए।

दिल्ली में बैठकें सम्पन्न

जिलों से आए फीडबैक और पैनल प्रक्रिया पूरी होने के बाद पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद को सौंप दी। पिछले सप्ताह कई दौर की बैठकों के जरिये केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन बैठक की और पैनल में शामिल सभी नामों पर चर्चा की। इस मंथन के बाद वेणुगोपाल और हरिप्रसाद ने अपनी फाइनल लिस्ट तैयार कर ली। संभव है, लिस्ट जारी करने से पहले राहुल गांधी इस पर वेणुगोपाल और हरिप्रसाद से एक बार बातचीत भी करें। दिल्ली से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्षों के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता को लेकर भी मंथन कर रहा है।

} हरियाणा में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के पहले चरण में जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया चल रही है। इसका होमवर्क पूरा किया जा चुका है। फील्ड से आए फीडबैक और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर मोटे तौर पर चर्चा हो चुकी है। अब पूरी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास जाएगी। इसके बाद ही जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी होगी।

-जितेंद्र बघेल, प्रदेश सहप्रभारी