मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस विधायक ने सौंपा सीएम को ज्ञापन, बादली के लिए मांगा विशेष राहत पैकेज

हरियाणा में आई तेज बरसात से जिले के बादली विस क्षेत्र के गांवों में हालात खराब है। कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के अनुसार हलके के 100 से ज्यादा गांव बरसाती पानी की चपेट में है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न होकर...
Advertisement

हरियाणा में आई तेज बरसात से जिले के बादली विस क्षेत्र के गांवों में हालात खराब है। कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के अनुसार हलके के 100 से ज्यादा गांव बरसाती पानी की चपेट में है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न होकर खराब हो चुकी है। सप्ताहभर तक अपने विस क्षेत्र के दौरे और किसानों से ब्योरा लेने के बाद कुलदीप ने सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपकर बादली के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि उनके विस क्षेत्र के करीब 104 गांवों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसान सरकार की तरफ आशा की दृष्टि से देख रहे हैं। हलके के 103 गांवों में हालात बेहद खराब हैं। छपार, मुनीमपुर, बुपनिया, लाडपुर और ढाकला सहित 30–35 गांवों में तो घरों तक पानी भर चुका है। कांग्रेंस विधायक ने सीएम से निवेदन किया कि प्रभावित किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाए और हलके और अन्य प्रभावित क्षेत्रों को बाढ़ग्रस्त घोषित कर स्थाई समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments