जलभराव क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस विधायक
झज्जर (हप्र) पिछले दिनों हुई बरसात से प्रभावित हुए बादली क्षेत्र के गांवों का दौरा करने के लिए कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न गांवों के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों व किसानों से उनकी...
बादली क्षेत्र के एक गांव में जलभराव के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स। -हप्र
Advertisement
झज्जर (हप्र)
पिछले दिनों हुई बरसात से प्रभावित हुए बादली क्षेत्र के गांवों का दौरा करने के लिए कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न गांवों के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों व किसानों से उनकी समस्याएं भी सुनी। बादली के गांव अहरी,छपार,माछरौली, खुड्डन,असदपुर खेड़ा,बाबेपुर,ढाकला,चांदौल,कासनी,समसपुर माजरा,सूरेहती गांव का दौरा किए जाने के दौरान विधायक वत्स ने कहा कि जिस तरह से पिछले कई रोज से मानसूनी बरसात ने जोर पकड़ रखा है उसकी वजह से उनके विस क्षेत्र कई गांव ऐसे है जहां पर काफी जलभराव हुआ है। कई किसानों को जहां उनकी फसलों का नुकसान हुआ है वहीं पशुओं का चारा भी खराब हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए की जो भी पीडि़त किसान है उसकी आर्थिक मदद करें।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

