रायपुररानी में लोगों से मिले कांग्रेस विधायक
रायपुररानी, 14 मई (निस) कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने मंगलवार को रायपुररानी ब्लॉक के गांव भांवली, प्यारेवाला, मंडलाए, भूड़, गनौली, देबड़, रैहना, मसूमपूर और सुल्तानपुर गांव में लोगों से मिलकर अंबाला लोकसभा क्षेत्र से...
Advertisement
रायपुररानी, 14 मई (निस)
कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने मंगलवार को रायपुररानी ब्लॉक के गांव भांवली, प्यारेवाला, मंडलाए, भूड़, गनौली, देबड़, रैहना, मसूमपूर और सुल्तानपुर गांव में लोगों से मिलकर अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वरुण मुलाना को वोट देने की अपील की
Advertisement
और लोगों को 20 मई को रायपुररानी के रामकुंडी आश्रम के नजदीक हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा की सभा का निमंत्रण भी दिया।
इस दौरान विजय मोहन वर्मा, शरणजीत काका, सरपंच मुखराम गुर्जर, मास्टर छज्जूराम, कमालदीन सुल्तानपुर, मंजीत पूर्व सरपंच इत्यादि भी मौजूद थे।
Advertisement
