Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस ने गरीबों को और गरीब बनाया, मोदी ने 25 करोड़ को गरीबी से बाहर निकाला : नायब सैनी

कैथल, 1 मई (हप्र) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अपने 55 साल के शासन में उसने गरीबों को और गरीब बनाया जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूंडरी में बुधवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में मौजूद मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 मई (हप्र)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अपने 55 साल के शासन में उसने गरीबों को और गरीब बनाया जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के छोटे-से कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जिन्दल मोदी जी कमल का फूल लेकर कुरुक्षेत्र आए हैं इसलिए उन्हें भारी मतों से जिताएं।

Advertisement

पूंडरी में बुधवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे केंद्र और हरियाणा सरकार के काम पर वोट दें। हमने गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के हितों के लिए अनेक काम किये और देश और अपने राज्य को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। इसके बावजूद कोई परेशानी है तो उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। कांग्रेस के नेता एक झटके में गरीबी खत्म करने की बात कर रहे हैं जबकि उन्होंने 55 साल सत्ता में रहकर घुन की तरह देश को खोखला कर दिया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को नई ताकत दी।

Advertisement

इस अवसर पर नवीन जिन्दल ने 2 मई को कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में अपने नामांकन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्योता देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के विकास के लिए उनके पास अनेक योजनाएं हैं, जिनमें देश का सबसे बड़ा कौशल विद्या केंद्र कुरुक्षेत्र में खोलने का उनका पक्का इरादा है, जहां प्रति वर्ष 10 हजार बच्चों को प्रशिक्षण देकर देश-विदेश में रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, कैथल के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व राज्यसभा सदस्य जनरल (रि.) डीपी वत्स, कलायत की विधायक कमलेश ढांडा, चेयरमैन कैलाश भगत, वेदपाल एडवोकेट, पूर्व विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, चौ. तेजवीर सिंह, अरुण सराफ, सुभाष हजवाना, देवेंद्र पांचाल, अनिता चौधरी, राजपाल तंवर, अमरजीत छाबड़ा, पवन सैनी, सुरेश संधु आदि उपस्थित थे।

विकास के नये आयाम करेंगे स्थापित : जिंदल

भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को युवा और उत्साही बताते हुए कहा कि उनके साथ मिलकर वे कुरुक्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र के अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से भी सुसज्जित करेंगे। उन्होंने 2 मई को कुरुक्षेत्र अनाज मंडी पहुंचने का आह्वान किया, जहां वो कल नामांकन दाखिल करेंगे।

Advertisement
×