मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांच नवंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक संभव

हुड्डा और राव की अगुवाई में रणनीति तय करने की तैयारी
राव नरेंद्र सिंह। -फाइल फोटो
Advertisement
हरियाणा कांग्रेस के लिए आने वाला समय राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी ने प्रारंभिक रूप से पांच नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाने की योजना बनाई है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद आयोजित होने वाली पहली बड़ी बैठक होगी।

बैठक में पार्टी न केवल विधायक दल के सभी सदस्यों को शामिल करेगी, बल्कि इसमें पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य पार्टी की आगामी रणनीति और संगठनात्मक दिशा तय करना है। हुड्डा और राव के नेतृत्व में यह बैठक कांग्रेस के लिए नई शुरुआत का संकेत है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधायक दल की भूमिका, संगठन सुधार, चुनावी तैयारियां और रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।

Advertisement

बैठक पार्टी की रणनीतिक स्थिति को नया आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। बैठक में सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के सुझावों के साथ रणनीति बनाई जाएगी। हरियाणा कांग्रेस के लिए यह बैठक इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि यह हुड्डा और राव के नेतृत्व में पहली बड़ी बैठक होगी। 5 नवंबर को होने वाली यह बैठक पार्टी की राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक मजबूती तय करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

 

 

Advertisement
Show comments