मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सुभाष कौशिक ने जतायी दावेदारी

फरीदाबाद, 27 फरवरी (हप्र) फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व ट्रिब्यूनल जज सुभाष कौशिक एडवोकेट ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव बंचारी व हसनपुर में सम्पर्क किया और कांग्रेस की रीति-नीतियों के बारे में...
फरीदाबाद में मंगलवार को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान से मिलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष कौशिक एडवोकेट। -हप्र

फरीदाबाद, 27 फरवरी (हप्र)

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व ट्रिब्यूनल जज सुभाष कौशिक एडवोकेट ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव बंचारी व हसनपुर में सम्पर्क किया और कांग्रेस की रीति-नीतियों के बारे में लोगों को बताया। वहीं आज कौशिक ने होडल में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को लेकर बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सही मायने में ब्राह्मणों का हक बनता है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र से टिकट उन्हें दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी ने उनको मौका दिया तो वह निश्चित तौर पर इस सीट को जीतकर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का अलख जगाने में काम करेगें। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को अवगत करवाया कि पंडित धर्मवीर वशिष्ठ ब्राह्मण समुदाय से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद रह चुके है और ब्राह्मणों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में अन्य जातियों से कम नहीं है तथा छत्तीस बिरादरी का ब्राह्मण समुदाय पर आर्शीवाद रहा है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। देश की जनता के सब्र का बांध अब टूट चुका है और उनका आक्रोश भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में जाता साफ दिख रहा है। झूठ, लूट और फूट की बुनियाद पर खड़ी हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के जाने का वक्त नजदीक आ गया है, क्योंकि सरकार ने जनता के समक्ष किए वादों को पूरा नहीं किया है।