Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Congress Leader Himani Murder Case : पोस्मार्टम हाउस पहुंचे कांग्रेस नेत्री हिमानी के परिजन, शव लेने से किया इनकार, मां बोली - बेटी ने पार्टी के लिए सब कुछ किया

सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था हिमानी का शव, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कि मांग बेटी को दिलाया जाए इंसाफ, साजिश के तहत की गई है हत्या
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अनिल शर्मा/रोहतक, 2 मार्च

Congress Leader Himani Murder Case : कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के बाद परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया, परिजनों का कहना कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते, वह अपनी बेटी का संस्कार नहीं करेंगे। दिल्ली से पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे हिमानी की मां व भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी न्याय दिलवाने की मांग की है।

Advertisement

हिमानी नरवाल मां ने बताया कि साजिश के तहत उसकी बेटी हत्या की गई है और 2011 में भी उसके बेटे की हत्या की गई थी तब भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह दिल्ली से मृतका हिमानी नरवाल की मां सविता और उसका भाई जतिन पोस्टमार्टम में पहुंचे और पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए।

हिमानी की मां ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी बेटी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दिया, लेकिन इतना समय बीत नहीं बावजूद भी कांग्रेस का कोई भी नेता उनकी सुध लेने नहीं आया, अब उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक उनकी बेटी की हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

सविता ने बताया कि 2011 में उसके बेटे की हत्या की गई थी, उसे वक्त भी उन्हें कोई न्याय नहीं मिला था। हिमानी के परिजनों ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के हत्यारो को गिरफ्तार करवाया जाए और उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए।

सविता ने बताया कि उन्हें तो शनिवार दोपहर को पुलिस द्वारा हत्या की खबर मिली थी और दो दिन पहले उसकी अपनी बेटी हिमानी के साथ बातचीत भी हुई थी, हिमानी की हत्या में कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग या फिर उसके दोस्त भी हो सकते हैं, पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है अभी तक हथियारों का कोई सुराग नहीं है।

शनिवार को सांपला बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव पड़ा हुआ मिला था, जिसकी बेरहमी से हत्या की गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए तीन टीम में बनाई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई भी सुराग नहीं मिला है।

Advertisement
×