मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम

हरियाणा में प्रवक्ताओं और मीडिया चेहरे चुनने की तैयारी तेज
कांग्रेस का झंडा। फाइल फोटो
Advertisement
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग ने प्रवक्ता, पैनलिस्ट और सोशल व संचार मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम शुरू किया है। पार्टी ने 2025 को संगठन सर्जन अभियान वर्ष घोषित किया है, जिसके तहत नए और प्रतिभाशाली चेहरों को सामने लाने पर विशेष ध्यान रहेगा।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान की राज्य स्तर पर प्रभावी रूप से शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए एआईसीसी संचार विभाग ने एक विशेष कमेटी गठित की है। हरियाणा में टैलेंट हंट कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए संजीव भारद्वाज, चांदवीर हुड्डा, केवल ढींगरा और राय सिंह गुर्जर को संयोजक नियुक्त किया गया है।

Advertisement

सोशल मीडिया से जुड़े कार्यों की निगरानी के लिए सुनील शर्मा, मोनिका डुमरा और राकेश गर्ग को सोशल मीडिया समन्वयक बनाया गया है। इसके अलावा डेलिगेट्स के रूप में सर्वमित्र कंबोज, मनीष खटाना, सुरेश रोड़, मनीष राणा, दीपांशु बंसल, मुकेश सैनी, मामन चाचरिया और नीतिश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। संजीव भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन कार्यकर्ताओं की पहचान करना है जो न केवल कांग्रेस की विचारधारा से गहराई से जुड़े हों, बल्कि राजनीतिक, सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर मजबूत पकड़ रखते हों।

 

Advertisement
Show comments