ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress : बैंयापुर गांव में वोटिंग मामले को लेकर अदालत जाएंगे कमल दिवान, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

Congress : बैंयापुर गांव में वोटिंग मामले को लेकर अदालत जाएंगे कमल दिवान, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
Advertisement

सोनीपत, 5 मार्च (हप्र)

Congress : सोनीपत नगर निगम मेयर उप चुनाव में बैंयापुर गांव में वोटिंग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। चुनाव आयुक्त को शिकायत करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान इस मुद्दे पर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गए हैं।

Advertisement

बुधवार को सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर स्थित दिवान फार्म हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कैसे एक गांव में वोटिंग करवाई गई, जबकि वह गांव नगर निगम में शामिल ही नही है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने बताया कि उन्होंने प्रदेश चुनाव आयोग को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है लेकिन अब तक शिकायत का कोई जवाब उन्हें नही मिला है।

चुनाव आयोग से जवाब आने के बाद अगर वे संतुष्ट नही हुए तो इस मामले को कोर्ट में उठाया जाएगा। कमल दिवान ने बताया कि बैंयापुर गांव सोनीपत-रोहतक रोड पर स्थित है और यह नगर निगम सीमा के बाहर आता है। वर्ष 2022 में गांव में पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुका है और यहां एक निर्वाचित सरपंच कार्यरत है।

वर्ष 2015 में वोटिंग नोटिफि केशन संख्या 18/82/2015-3सी1 के तहत बैंयापुर को नगर निगम में शामिल किया गया था, लेकिन 26 जुलाई 2018 को नोटिफिकेशन संख्या 18/156/2018-3सी 1 के माध्यम से इसे नगर निगम की सीमा से हटा दिया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले एक मार्च को गांव को नगर निगम की सीमा में फिर से शामिल कर दिया गया और मतदान भी करवाया गया जबकि गांव में पहले से ही एक पंचायत काम कर रही है।

फिर भी यहां नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग करवाई गई जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने इसे विपक्षी दल की साजिश बताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि ये सब उप चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए किया गया।

उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि बैंयापुर गांव के बूथ नंबर 228, 229, 230, 231 और 232 पर डाले गए वोटों की गिनती न की जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। इस मामले की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान अधिवक्ता मुकेश पन्नालाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमनदीप पाराशर, पूर्व यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Baaniyapur villageCongress mayor candidateDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKamal Diwanlatest newsModi governmentSonipat Municipal Corporation mayor by-electionvoting mattersकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार