Congress : बैंयापुर गांव में वोटिंग मामले को लेकर अदालत जाएंगे कमल दिवान, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
सोनीपत, 5 मार्च (हप्र)
Congress : सोनीपत नगर निगम मेयर उप चुनाव में बैंयापुर गांव में वोटिंग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। चुनाव आयुक्त को शिकायत करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान इस मुद्दे पर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गए हैं।
बुधवार को सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर स्थित दिवान फार्म हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कैसे एक गांव में वोटिंग करवाई गई, जबकि वह गांव नगर निगम में शामिल ही नही है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने बताया कि उन्होंने प्रदेश चुनाव आयोग को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है लेकिन अब तक शिकायत का कोई जवाब उन्हें नही मिला है।
चुनाव आयोग से जवाब आने के बाद अगर वे संतुष्ट नही हुए तो इस मामले को कोर्ट में उठाया जाएगा। कमल दिवान ने बताया कि बैंयापुर गांव सोनीपत-रोहतक रोड पर स्थित है और यह नगर निगम सीमा के बाहर आता है। वर्ष 2022 में गांव में पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुका है और यहां एक निर्वाचित सरपंच कार्यरत है।
वर्ष 2015 में वोटिंग नोटिफि केशन संख्या 18/82/2015-3सी1 के तहत बैंयापुर को नगर निगम में शामिल किया गया था, लेकिन 26 जुलाई 2018 को नोटिफिकेशन संख्या 18/156/2018-3सी 1 के माध्यम से इसे नगर निगम की सीमा से हटा दिया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले एक मार्च को गांव को नगर निगम की सीमा में फिर से शामिल कर दिया गया और मतदान भी करवाया गया जबकि गांव में पहले से ही एक पंचायत काम कर रही है।
फिर भी यहां नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग करवाई गई जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने इसे विपक्षी दल की साजिश बताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि ये सब उप चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए किया गया।
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि बैंयापुर गांव के बूथ नंबर 228, 229, 230, 231 और 232 पर डाले गए वोटों की गिनती न की जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। इस मामले की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान अधिवक्ता मुकेश पन्नालाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमनदीप पाराशर, पूर्व यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।