Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस परिवारवादी पार्टी, टिकट के लिए हो रहा झगड़ा : जेपी दलाल

भिवानी, 6 सितंबर (हप्र) वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी है। इस पार्टी में एक ही परिवार शुरू से हावी रहा है। पार्टी में कोई संगठन नहीं है और अभी तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को वित्त मंत्री जेपी दलाल का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 सितंबर (हप्र)

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी है। इस पार्टी में एक ही परिवार शुरू से हावी रहा है। पार्टी में कोई संगठन नहीं है और अभी तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची तक जारी नहीं कर सकी है, सभी आपस में टिकटों के लिए लड़ झगड़ रहे हैं। यह पार्टी देश और प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकती। जबकि

Advertisement

भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया है। सरकार ने अंत्योदय के भावना से कार्य किया है। सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं तथा युवाओं आदि की भलाई के लिए हितकारी योजनाएं लागू की हैं। लोगों में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह है और हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। वित्त मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को गांव भुंगला, ढाणी लक्ष्मण, ढिगावा शामियान, झांझडा हसनपुर, ढाणी अहमद, झांझड़ा बास, झांझड़ा श्योराण व टोडा, बरालू तथा दमकोरा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि रोहतक वाले कांग्रेसी नेता लोहारू और भिवानी का भला नहीं चाहते। वे वोट लेने के लिए स्वार्थ की राजनीति करते हैं। वोट लेने के वक्त सिवानी, लोहारू और भिवानी याद आता है और वोट के वक्त बड़े-बड़े वादे करते हैं। विकास के मामले में भेदभाव किया गया। लोहारू के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं आने दिया।

रोहतक वाले कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम मिटाना चाहते हैं। पर यह लोहारू और भिवानी की जनता पहचानती है, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। दलाल ने कहा कि आगामी समय में और ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे।

युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध कराया जाएगा। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित में बिना भेदभाव के कार्य किए हैं।

Advertisement
×