कांग्रेस हाईकमान जल्द बनायेगी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष : रफीक खान
मुस्तफाबाद, 16 जून (निस)
विश्राम गृह थाना छपर में हलका के खंड सरस्वती नगर के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी राजस्थान के जयपुर विधायक रफीक खान पर्यवेक्षक एआईसीसी ने ली। उसके साथ सह प्रभारी जितेंद्र कुंडू मुख्य रूप से साथ रहे। रेस्ट हाउस पहुंचने पर विधायक रेनू बाला, इंजीनियर रिशिपाल व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात रखी व कहा कि पिछले 11 वर्षों से संगठन होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होती।
विधायक रेनू बाला ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन पर चिंता व्यक्त करते हुए आपके बीच राजस्थान के विधायक रफीक खान को भेजा है। संगठन बनाने के लिए सह प्रभारी जितेंद्र कुंडू ने भी अपने विचार रखे।
विधायक रफीक खान ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा की राहुल गांधी ने हमें आपके बीच भेजा है ताकि आप सभी की राय से आपके बीच से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिले की कमान दी जाए। रफीक खान ने कहा कि पार्टी हाईकमान के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य संगठन जल्द बनने जा रही है।
मीटिंग में नरपाल गंदापुरा, मनोज जय रामपुर, राजेश गंदापुरा, सजन सिंह, कुलवंत राणा, विक्रम सरपंच, जसवंत सैनी, पूर्ण सिंह काठ वाला, राजेंद्र, अशोक मुस्तफाबाद, विशाल राणा, मोनू राणा, राजीव गिरी आदि उपस्थित रहे।