कांग्रेस ने तीन घटनाओं के विरोध में निकाला रोष मार्च
कांग्रेस ने पानीपत जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक के नेतृत्व में शनिवार को तीन प्रमुख घटनाओं के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इसमें सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार एडीजीपी की आत्महत्या, रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या व सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास सहित तीन घटनाएं शामिल हैं। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के सामने पुल के नीचे से लेकर जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला और एसडीएम मनदीप कुमार को राष्ट्रपति के नाम इन घटनाओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि ये घटनाएं देश के लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था पर हमला हैं। कांग्रेस पार्टी ने इन मामलों की निष्पक्षता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रमेश मलिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्याय, दमन और भेदभाव के खिलाफ सड़क पर उतरकर जनता की आवाज बनती रहेगी। सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जिन भी अधिकारियों के नाम लिये है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, कांग्रेस नेता खुशी राम जागलान, दीपक खटकड़, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, डा.ओमवीर पंवार, कंवर सिंह छौक्कर, नरेंद्र भिवान एडवोकेट, आजाद सिंह मलिक, सुभाष बठला, अरविंद ढांडा, प्रियांश मलिक, सुरभि शर्मा एडवोकेट, चांद चौधरी, जितेंद्र जागलान, बलजीत सारसर व तिलक राजौरा मौजूद रहे।