कांग्रेस ने लड़ी है हर वर्ग के हितों की लड़ाई : रघुबीर कादयान
झज्जर, 28 दिसंबर (हप्र) पूर्व स्पीकर व विधायक डा.रघुबीर सिंह कादयान ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही हर वर्ग के हित की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस ने कभी गरीबी और अमीरी में भेदभाव नहीं समझा। कांग्रेस...
झज्जर, 28 दिसंबर (हप्र)
पूर्व स्पीकर व विधायक डा.रघुबीर सिंह कादयान ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही हर वर्ग के हित की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस ने कभी गरीबी और अमीरी में भेदभाव नहीं समझा। कांग्रेस का एक ही नारा था स्वस्थ भारत खुशहाल भारत। डा.कादयान कस्बा बेरी के स्वराजगंज में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के स्थापना दिवस पर झंडारोहण भी किया। डा.कादयान ने कहा कि आज सत्तापक्ष देश की हर विकास योजना को अपनी विकास योजना बता रहा है, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस शासनकाल में हर वर्ग के उत्थान की भूमिका कांग्रेस ने निभाई। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि व्यक्ति को धर्म और जाति के भेदभाव के बीच बांटा जा रहा है। जब युवा रोजगार मांगता है तो उसे धर्म और जाति की शिक्षा दी जाती है। जब कोई महंगाई के बारे में पूछता है तो उसे अन्य सब्जबाग दिखाए जाते हैं। इस मौके पर रवि कादयान, अमरजीत अहलावत, परमजीत दलाल, श्रीओम अहलावत, केडी डीघल, विजय अहलावत, अनिल धौड, कर्मवीर महराणा, अशोक मायना, नानू राठी व सुनील दलाल भी मौजूद थे।

