कांग्रेस ने लागू की थी स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिशें
भिवानी, 16 फरवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है। उनको रोकने के लिए सरकार गलत हथकंडे अपना रही है। संदीप सिंह ने बताया कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश का पूरी तरह समर्थन करती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर सी2 फार्मूले पर एमएसपी देने का ऐलान किया है। जब यूपीए सरकार के दौरान यह रिपोर्ट आई थी तो स्वामीनाथन आयोग की 201 सिफारिशों में से 175 को कांग्रेस ने लागू कर दिया था। इन सिफारिशों के तहत यूपीए सरकार ने किसानों के 72,000 करोड़ रुपए के लोन माफ किए थे। हरियाणा में लगभग 2200 करोड़ रुपए के कर्ज माफ हुए थे और 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किए गए थे। पूरे देश में फसली लोन पर ब्याज दर को 4 प्रतिशत कर दिया गया था।
