मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश में हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस सरकार : हेम डागर

पलवल, 19 अगस्त (हप्र) किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेम डागर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को कई गावों का दौरा कर लोगों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में...
पृथला क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान व्यापारियों से समर्थन मांगते किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेम डागर। -हप्र
Advertisement

पलवल, 19 अगस्त (हप्र)

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेम डागर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को कई गावों का दौरा कर लोगों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी समर्थन मांगा। उन्होंने बहनों को रक्षा बंधन की बधाई भी दी। इस अवसर पर उनका जगह-जगह फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। डागर ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है, ऐसे में आपको अपने-पराए की पहचान कर भाजपा को वोट की ताकत का अहसास कराना होगा। उन्होंने कहा कि समूचे हयिाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने की लहर चल निकली है। ऐसे में पृथला क्षेत्र में भी कांग्रेस का अलख जगाना होगा। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान सिपाही हैं और पार्टी की रीति-नीतियों पर बिल्कुल खरा उतरते हैं। अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह निश्चित तौर पर लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस की विजय दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का असली चेहरा देख चुकी है। लोगों को बस चुनावी तारीख का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है ऐसे में जनता वोट की चोट में इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments