‘प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी सरकार, जनता के होंगे काम’
बहादुरगढ़, 9 दिसंबर (निस) गांव भापड़ौदा में माता पाथरी आली की प्रतिमा की स्थापना पर वाल्मीकि समाज ने कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं बेरी विधायक डाॅ़ रघुवीर सिंह कादयान ने शिरकत की...
बहादुरगढ़, 9 दिसंबर (निस)
गांव भापड़ौदा में माता पाथरी आली की प्रतिमा की स्थापना पर वाल्मीकि समाज ने कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं बेरी विधायक डाॅ़ रघुवीर सिंह कादयान ने शिरकत की और कहा कि प्रदेश में युवाओं और किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है लेकिन प्रदेश सरकार सभी मामलों में असफल रही है। उन्होंने कहा की अगले चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और प्रदेश की जनता के लिए काम करेगी।
उन्होंने लोगों को आश्वसन दिया कि कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट, 200 यूनिट मुफ्त बिजली व 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए की जाएगी व युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी को 21000 की सहयोग राशि भी दी।

