Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राम मंदिर के विरोध में ही कांग्रेस ने खड़े किए अनेक वकील : ओपी धनखड़

झज्जर, 22 जनवरी (हप्र) भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अदालत में राममंदिर के निर्माण के विरोध में अनेक वकील खड़े कर दिए थे। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इनकार कर कांग्रेस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 22 जनवरी (हप्र)

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अदालत में राममंदिर के निर्माण के विरोध में अनेक वकील खड़े कर दिए थे। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इनकार कर कांग्रेस पहले ही अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे चुकी है। धनखड़ सोमवार को बादली हलके के विभिन्न गांवों के रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजित किए गए धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। धनखड़ ने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने अध्यात्मिक,धार्मिक मुद्दों पर भी अपना राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाया है। आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है, लेकिन वह समय भी था जब हम सबने रामलला को टैंट में देखा था। उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर गांव में हीं नहीं बल्कि हर घर में उत्सव है और कोई इस गौरवमयी पल को खोना नहीं चाह रहा है। असम के एक मंदिर में राहुल गांधी को प्रवेश करने से रोके जाने और नाराज राहुल गांधी के धरने पर बैठने के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि हर प्रदेश के हर मंदिर का अपना विधान होता है। संभव है कि किसी विधान की वजह से राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया हो।

Advertisement

Advertisement
×