मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस जात के नाम पर राजनीति नहीं करती : मंढोली वाला

भिवानी, 7 सितंबर (हप्र) कोई भी समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक समाज के सभी वर्गों का साथ न हो। समाज एक जंजीर की तरह है। जंजीर की एक कड़ी भी कमजोर हो तो वह टूट जाएगी।...
Advertisement

भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)

कोई भी समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक समाज के सभी वर्गों का साथ न हो। समाज एक जंजीर की तरह है। जंजीर की एक कड़ी भी कमजोर हो तो वह टूट जाएगी। उक्त शब्द हरियाणा ओबीसी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं हरियाणा राजनीतिक मामलों के सदस्य जगदीश मंढोली वाला ने ढिगावा मंडी में 9 सितम्बर कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक की तैयारी को लेकर व्यक्तिगत संपर्क साधने के बाद कही। मंढोली वाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ये गौरव प्राप्त है कि उसने आम जन को वोट का अधिकार दिया। बहुत सी ऐसी पार्टी हैं जो सत्ता मिलते ही मजदूर गरीब तबके को दूर कर देती हैं। ये उन नेताओं को समझना चाहिए जो गरीबों, दलितों व अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति करती है। उन्होंने माना कि कांग्रेस में ऐसे कई लोग आए हैं जिन्होंने गरीबों को कोई महत्व नहीं दिया। दुख इस बात का भी है कि पिछड़ों को हाथ पकडक़र आगे बढ़ाने वाला नहीं मिला। इसलिए वे और भी पिछड़ गए। उन्होंने अपने साथियों को चेताते हुए कहा कि गरीब के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से सावधान रहना चाहिए। दलित, पिछड़ों और खेतीहर मजदूर ने हमेशा ही कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा साथी ढिग़ावा मंडी के अग्रसेन भवन में 9 सितंबर को एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी का साथ दें।

Advertisement

Advertisement
Show comments