Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस नहीं करती जात-पात की राजनीति : किरण

मंडी अटेली, 15 अक्तूबर (निस) कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस ने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की, बल्कि विकास व देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए काम किया है। उन्होंने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली के गांव कारिया में ग्रामीणों को संबोधित करतीं किरण चौधरी। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 15 अक्तूबर (निस)

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस ने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की, बल्कि विकास व देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में महंगाई व गरीबी बढ़ रही है, जिससे आम जनता व हर वर्ग दुखी है।

Advertisement

किरण चौधरी ने रविवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव कारिया, महासर, बोचड़िया, नांगल मोड आदि में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा के राज में नफरत की भावना बढ़ने के साथ भारत की विभिन्नता में एकता की संस्कृति को तोड़ा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलग-अलग जातियों के डिप्टी सीएम के बयान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए किरण चौधरी ने कहा, जात-पात की बात करना बिल्कुल गलत है, किसी जाति के लिए पदों को रिर्जव करना कांग्रेस की संस्कृति नहीं है। जो भी योग्य व सीनियर लीडर होगा, वह सीएम व डिप्टी सीएम या मंत्री पार्टी हाई कमान के निर्देश पर बनेगा।

Advertisement

उनके साथ डॉ. हिम्मत सिंह, दानवीर, राजकुमार बोचड़िया, मुकेश कारिया, छाजूराम, देवेंद्र हुडिना, डॉ. विकास, दीपक, धर्मेंद्र, नवीन कुमार, सोमबीर, अजय सिंह, जुगनू, एडवोकेट हरजीत यादव, चंद्रप्रकाश एडवोकेट, राजाराम गोलवा, सुंदरलाल मुंडियाखेड़ा, सौदागर रमेश, इंद्रपाल, हरमेश गढ़ी, मनोज कुंजपुरा, गुलजारी पंच, तेजपाल, विक्रम, रविंद्र पहलवान, दीपक सैदपुर, मनोज कुंजपुरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘सरकार का ध्यान सिर्फ जुमलों पर’

भिवानी (हप्र) : किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार विकास की सिर्फ बातें करती है, जबकि आज आमजन हर सुविधा से महरूम है। किरण चौधरी रविवार को तोशाम हलके के गांव चंदावास में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान ओमप्रकाश, नरेश, मुकेश ने इनेलो छोड़कर तथा पूर्व सरपंच चंदगीराम, नरेंद्र, विजय शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई। किरण ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि प्रदेश का विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, गठबंधन सरकार तो काम करने के बजाय जुमलों पर ज्यादा ध्यान देती है। वहीं, अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के 3 जिलों के प्रभारी सुनील शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार के रवैये से जनता में खासा रोष है।

Advertisement
×