जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से जीतेंगे कांग्रेस प्रत्याशी : बिजेंद्र बिल्लू
पानीपत, 22 जून (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने पानीपत ग्रामीण हलके के अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान शनिवार को गांव डाहर में डोर टू डोर दौरा किया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की...
पानीपत, 22 जून (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने पानीपत ग्रामीण हलके के अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान शनिवार को गांव डाहर में डोर टू डोर दौरा किया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में तो भाजपा को हॉफ कर दिया और विधानसभा चुनाव में जनता अब प्रदेश में भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि जनता अभी से प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला ले चुकी है। इस बार पानीपत जिला के चारों हलकों में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मार्जिन से जीतकर हरियाणा विधानसभा में पहुंचकर जिला के लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं पर आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पानीपत ग्रामीण हलके के लोगों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा। वहीं, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने गांव डाहर में ही संत कबीर आश्रम में कबीर साहेब के 627वें प्रकट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कबीर साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूरजभान, कृष्ण, अजमेर, सुनील, भरत सिंह, जयभगवान, कर्ण सिंह, दीपक, विकास व प्रदीप सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

