मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी काे गांव महुआखेड़ी में लड‍्डुओं से तोला

नारायणगढ़, 10 सितंबर (निस) विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी तथा एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव टपरियां रूलदू की, बुडा खेड़ा, कल्याणा, जौली, शकरपुरा, फतेहपुर, नन्दूवाली, शाहपुर, महुआखेड़ी व नखडौली का दौरा...
नारायणगढ़ के गांव महुआखेड़ी में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी काे लड‍्डुओं से तोलते ग्रामीण। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 10 सितंबर (निस)

विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी तथा एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव टपरियां रूलदू की, बुडा खेड़ा, कल्याणा, जौली, शकरपुरा, फतेहपुर, नन्दूवाली, शाहपुर, महुआखेड़ी व नखडौली का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं डालकर स्वागत किया गया। रामकिशन गुज्जर द्वारा गांव नखडौली में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। गांव में महुआखेड़ी में सरपंच गुरविन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुरलीन सिंह, पूर्व सरपंच रामपाल व साथियों ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी का लड‍्डुओं से तोलकर स्वागत किया। गुज्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लोगों ने प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का रिकार्ड विकास करवाया जायेगा।

Advertisement

इस मौके पर गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, संदीप नखडौली, बचना राम, फीर चन्द, मेहर सिंह, रघुबीर सिंह, कृष्ण लाल, जरनैल सिंह, कश्मीरा राम, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, दीप चन्द, मनीष कुमार, चमन लाल मौजूद थे।

Advertisement
Show comments