कांग्रेस ने जितेंद्र भारद्वाज को बनाया हरियाणा का काेऑर्डिनेटर
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज को पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के तहत जिलावार केंद्रीय व प्रदेश के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद अब उन्हें पूरे प्रदेश का काेऑर्डिनेटर लगाया है। इससे पूर्व उन्होंने नूंह जिला में केंद्रीय पर्यवेक्षक के साथ बतौर प्रदेश पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद के निर्देशों के बाद प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने जितेंद्र भारद्वाज को प्रदेश काेऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।
वहीं नूंह में जितेंद्र भारद्वाज की जगह फरीदाबाद एनआईटी के पूर्व विधायक नीरज शर्मा को काेऑर्डिनेटर लगाया है। 10 जून से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के जिलावार दौरे शुरू होने हैं। इन्हीं दौरों के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष पद के लिए नेताओं से आवेदन लेंगे। वहीं दूसरे चरण के दौरों के दौरान पर्यवेक्षक आवेदन करने वाले नेताओं से वन-टू-वन बातचीत भी करेंगे और उनके नामों को लेकर स्थानीय नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को ना आए, इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व ने जितेंद्र भारद्वाज को काेऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। वे सभी जिलों में यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठकों के दौरान किसी तरह की रुकावट पैदा ना हो। इसी तरह से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ भी वे संपर्क में रहेंगे।