डबवाली में संपर्क सड़कों की मंजूरी को लेकर कांग्रेस व जजपा आमने-सामने
इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 24 जनवरी
तीन संपर्क सड़कों के निर्माण के श्रेय को लेकर कांग्रेस विधायक अमित सिहाग व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं। दोनों पक्षों ने इस मंजूरी को अपनी-अपनी कोशिशों का नतीजा बताया। आगामी चुनाव में डबवाली से चौटाला परिवार की नई पीढ़ी के नेताओं में तिकोना अथवा चौकोना मुकाबला होने की संभावना हैं, ऐसे में विकास कार्यों का सार्वजनिक श्रेय हासिल करना सियासी नेतायों के लिए मजबूरी है।
आदित्य चौटाला ने सीएम का जताया आभार
दूसरी तरफ जजपा के युवा विंग के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के आग्रह पर डबवाली में सड़क सुविधाएं बढ़ाने के लिए 25 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति करवाई है। जिनमें पन्नीवाला मोरिकां से देसूजोधा, डबवाली कालांवाली रोड से हैबुआना रोड, पाना से मिठड़ी, जोगेवाला से फुल्लों, पन्नीवाला मोरिकां से चक रुलदूसिंहवाला व ओढां से घुकांवाली सडक़ शामिल है। युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि दिग्विजय चौटाला व अन्य शहरवासियों की मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सड़कों को नई व्यवस्था के तहत निर्मित करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत करवाई है।