Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डबवाली में संपर्क सड़कों की मंजूरी को लेकर कांग्रेस व जजपा आमने-सामने

इकबाल सिंह शांत/निस डबवाली, 24 जनवरी तीन संपर्क सड़कों के निर्माण के श्रेय को लेकर कांग्रेस विधायक अमित सिहाग व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं। दोनों पक्षों ने इस मंजूरी को अपनी-अपनी कोशिशों का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली, 24 जनवरी

Advertisement

तीन संपर्क सड़कों के निर्माण के श्रेय को लेकर कांग्रेस विधायक अमित सिहाग व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं। दोनों पक्षों ने इस मंजूरी को अपनी-अपनी कोशिशों का नतीजा बताया। आगामी चुनाव में डबवाली से चौटाला परिवार की नई पीढ़ी के नेताओं में तिकोना अथवा चौकोना मुकाबला होने की संभावना हैं, ऐसे में विकास कार्यों का सार्वजनिक श्रेय हासिल करना सियासी नेतायों के लिए मजबूरी है।

विधायक अमित सिहाग ने विभाग के एक पत्र दावा है कि उनके प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने 7.64 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन संपर्क सड़कों पन्नीवाला मोरिका से देसूजोधा, डबवाली कालावाली रोड से हैबुआना, पाना से मिठड़ी को मंजूरी दी है। उन्हें चौड़ा करके मजबूत किया जाना है। सरकार की घोषणा के अनुरूप उन्होंने हलका डबवाली की 17 अहम सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सरकार ने कुछ समय पहले 17.50 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों के पुनःनिर्माण की मंजूरी दी थी और उसी कड़ी में 7.64 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन अन्य सड़कों को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

आदित्य चौटाला ने सीएम का जताया आभार

मुख्यमंत्री मनोहरलाल वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा डबवाली में 25 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने आभार जताया है। इन परियोजनाओं में डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी, जंडवाला डिस्ट्रीब्यूटरी, गौरीवाला पावर सब स्टेशन, अमृत सरोवर परियोजना के तहत देसूजोधा, कालुआना, मुन्नावाली, फुल्लो, रामगढ, पिपली व चोरमार की परियोजनाएं शामिल है। आदित्य चौटाला ने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए डबवाली क्षेत्र की जनता अपना आशीर्वाद चुनाव में भाजपा को लोकसभा व विधानसभा जीताकर देगी।

दूसरी तरफ जजपा के युवा विंग के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के आग्रह पर डबवाली में सड़क सुविधाएं बढ़ाने के लिए 25 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति करवाई है। जिनमें पन्नीवाला मोरिकां से देसूजोधा, डबवाली कालांवाली रोड से हैबुआना रोड, पाना से मिठड़ी, जोगेवाला से फुल्लों, पन्नीवाला मोरिकां से चक रुलदूसिंहवाला व ओढां से घुकांवाली सडक़ शामिल है। युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि दिग्विजय चौटाला व अन्य शहरवासियों की मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सड़कों को नई व्यवस्था के तहत निर्मित करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत करवाई है।

Advertisement
×