Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस ने फिर से जाने विस चुनाव में हार के कारण, अब हाईकमान को जाएगी रिपोर्ट

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 9 दिसंबर हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हार के कारणों को जानने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को नयी दिल्ली में हुई। बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 9 दिसंबर

Advertisement

हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हार के कारणों को जानने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को नयी दिल्ली में हुई। बैठक में कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में 8 अक्तूबर को चुनावी परिणाम से पहले प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के पास मोबाइल फोन पर रिजल्ट को लेकर आए इनपुट पर काफी देर चर्चा हुई। इस मुद्दे पर प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष आपस में भिड़ भी गए। प्रभारी ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके पास नतीजों से पहले ही हरियाणा की सीटों को लेकर परिणाम आ गया था। उन्होंने यह पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान के पास भेज दिया था।

प्रदेश प्रभारी की ओर से इस इनपुट के हिसाब से जो दावा किया जा रहा है, उसके हिसाब से फोन पर मिली सूचना और चुनावी नतीजे लगभग बराबर ही रहे। एक-दो सीट का ऊपर-नीचे था। बाकी रिजल्ट वैसा ही था, जैसा मोबाइल पर दिए गए इनपुट में था। प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने बैठक में कहा कि उनके पास मैसेज नहीं आया। जो मैसेज भेजा गया, वह आधा-अधूरा था। इससे पहले 7 अक्तूबर को नई दिल्ली में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता वाली कमेटी की बैठक हुई थी।

सोमवार को हुई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में हार के कारणों पर ही मोटे तौर पर चर्चा हुई। इससे पहले यह कमेटी सभी विधायकों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ वर्चुअली वन-टू-वन बातचीत कर चुकी है। उम्मीदवारों से चार सवाल पूछे गए थे। पहला सवाल था कि चुनाव हारने की वजह क्या थी, आपकी विधानसभा में किन-किन नेताओं ने दौरे किये, आपने किस स्टार प्रचारक को बुलाया था और कौन स्टार प्रचारक आपने विधानसभा क्षेत्र में आया, चौथा सवाल था कि चुनाव में ईवीएम का क्या रोल रहा, आपने किसी से कोई शिकायत की थी या नहीं।

कमेटी ने रख दिए हैं सभी फैक्ट : बाबरिया

फैक्ट फाइडिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कमेटी के सामने सभी ने अपने फैक्ट रख दिए हैं। जल्दी ही इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी। बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बैठक नहीं, वन टू वन बातचीत थी। कमेटी अब बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने भी चुनाव में हुई कमियों को दूर करने की बात कही है। हरियाणा में अभी भी कांग्रेस मजबूत है, बस सुधार होने की जरूरत है।

भाजपा राहुल गांधी को बनाती है टारगेट : कुमारी सैलजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में चूर होकर जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही है। संसद में जनहित के मुद्दे उठाने से रोकने और मणिपुर व संभल की हिंसा पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा सांसद राहुल गांधी को टारगेट बनाती है ताकि वे जनता की आवाज न उठा सकें। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में इस कदर चूर है कि उसे जनता की आवाज सुनाई नहीं देती है। कहीं किसान आंदोलन कर रहे हैं तो कही कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ने आंखें बंद की हुई हैं। सरकार को न तो कुछ दिखाई और न ही कुछ सुनाई दे रहा है। भाजपा देश और प्रदेश में आग लगाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का चुनाव हाईकमान को ही करना है इसमें वे कुछ नहीं कह सकती। सिरसा सांसद ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने सदैव जनहित के मुद्दे उठाए हैं।

Advertisement
×