Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया ED के दुरुपयोग का आरोप, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 17 अप्रैल Haryana News: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा चार्जशीट करने के विरोध में कांग्रेस कैडर में रोष है। डबवाली शहर के कांग्रेसियों ने बुधवार को एसडीएम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता। निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 17 अप्रैल

Haryana News: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा चार्जशीट करने के विरोध में कांग्रेस कैडर में रोष है। डबवाली शहर के कांग्रेसियों ने बुधवार को एसडीएम डबवाली अर्पित संगल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप अपना विरोध दर्ज करवाया।

Advertisement

कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि सरकार को संवैधानिक संस्थाओं के हनन से रोका जाए व सरकार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के विरुद्ध वर्तमान मामले को वापस लेने की हिदायत दी जाए।

इस अवसर पर डॉ. केवी सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार अपने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सत्ता का दबाव डालकर इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट करना विपक्ष की आवाज को दबाना है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दबाव डालकर विपक्ष की आवाज को दबाने का असफल प्रयास करना सीधा आम आदमी को दबाने और डराने का तरीका है, ताकि कोई भी आदमी सरकार का विरोध न कर सके। उन्होंने कहा कि इस कृत्य से पूरे विश्व में भारत की बदनामी हो रही है और हर वर्ग इस कृत्य के खिलाफ है।

राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस ऐसी कार्रवाई से झुकने वाली नहीं

डॉ. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार की इन कार्रवाई से डरने या झुकने वाली नहीं है बल्कि दुगना उभर कर सरकार के गलत कृत्यों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएगी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राकेश वाल्मीकि, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन भारद्वाज, पीसीसी डेलीगेट विजय वर्मा, गुरदीप कामरा, सुखवंत चीमा, डॉक्टर नानक चंद व अन्य अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
×