बाढड़ा (निस) : मथुरा में आयोजित यूथ वालीबाल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता हरियाणा की खिलाड़ी ललिता व तमन्ना जेवली का कस्बे में पहुंचने पर सामाजिक संगठनों विजयी जुलूस निकाल कर स्वागत किया तथा एसडीएम ने उनको खेल किट भेंट कर आशीर्वाद दिया। मथुरा खेल स्टेडियम में 5 से 7 जून तक आयोजित यूथ वालीबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। टीम में जिले की तरफ से भागीदारी करने वाली निमड़ बडेसरा निवासी ललिता पुत्री मनोज चहल व तमन्ना पुत्री सत्येंद्र जेवली का विशेष कुशल नेतृत्व रहा और पदक प्रदेश की झोली में आया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपना सैन, सुरेन्द्र जाखड़, मा. रमेश नांधा, शमशेर रुदड़ौल, सरपंच सुनिल कुमार, प्रो. कुलदीप चहल, सुभाष सांगवान, अतरसिंह शेखावत इत्यादि मौजूद थे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।