Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षकों और विभाग में टकराव बढ़ा, अब सड़क पर उतरेंगे अध्यापक

ऑनलाइन डायरी और चिराग योजना पर नहीं बनी सहमति, 8 नवंबर को पानीपत में प्रदर्शन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के बीच टकराव अब चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को निदेशालय में हुई बैठक में ऑनलाइन डायरी और चिराग योजना जैसे अहम मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन सकी। विभाग ने दोनों फैसलों को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद अध्यापक संघ ने 8 नवंबर को शिक्षा मंत्री के पानीपत आवास का घेराव करने का ऐलान कर दिया।

बैठक की अध्यक्षता सेकेंडरी शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार ने की, जिसमें हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। अध्यापक संघ ने शहरी क्षेत्रों में आबादी बढ़ने के बावजूद नए स्कूल न खुलने, छठी कक्षा के आधे बच्चों को अब तक किताबें न मिलने और स्कूलों में सफाई कर्मियों की कमी जैसे मुद्दे उठाए। उनका कहना है कि अधिकारियों का रवैया बेहद सख्त रहा। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, विभाग ने यहां तक कह दिया कि बच्चों की नहीं, शिक्षकों की बात करें।

Advertisement

संघ की प्रमुख मांग थी कि चिराग योजना को तत्काल बंद किया जाए और शिक्षकों पर थोपे गए ऑनलाइन डायरी सिस्टम को वापस लिया जाए। मगर विभाग ने दोनों मांगों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही कहा गया कि यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए आवश्यक हैं। बैठक में जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों की अंतर-जिला ट्रांसफर पॉलिसी, कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट के नियमितीकरण तथा गेस्ट टीचर के वेतनमान जैसे मुद्दे भी उठे।

Advertisement

विभाग ने इनमें से कुछ पर विचाराधीन कहकर टाल दिया, जबकि डीईईओ (मौलिक) पदोन्नति सूची और एसएमसी मर्जर पर संघ का विरोध दर्ज हुआ। विभाग ने कहा कि शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी एक सप्ताह में जारी की जाएगी और 105 दिन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हालांकि हजारों ‘केप्ट’ पद पहले की तरह बंद रहेंगे। वहीं, एचटेट पासिंग को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी, जो शिक्षक तय समय सीमा में एचटेट पास नहीं करेंगे, उन्हें सेवा से बाहर माना जाएगा। सिर्फ पांच साल से कम सेवा वालों को अस्थायी राहत दी जाएगी, वह भी पदोन्नति के बिना।

Advertisement
×