Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेड़ी गुलाम अली स्कूल में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

सीवन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन गांव के युवा सरपंच गगनदीप सिंह व प्राचार्य हरपाल सिंह ने रिबन काट कर किया। सरपंच ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों और बच्चो को संबोधित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीवन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में रिबन काट कर कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते सरपंच गगनदीप सिंह व प्राचार्य हरपाल सिंह।-निस
Advertisement

सीवन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन गांव के युवा सरपंच गगनदीप सिंह व प्राचार्य हरपाल सिंह ने रिबन काट कर किया। सरपंच ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों और बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गांव का सौभाग्य है कि स्कूल में प्राचार्य हरपाल सिंह के रूप में कार्यरत हैं। इनकी दूरदृष्टि के चलते स्कूल का कायाकल्प हो रहा है। आज उसी कड़ी में बच्चों में स्किल प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और पंचायत ने संयुक्त रूप से कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने कहा कि स्कूल क्लस्टर स्तर का होने पर स्कूल के जिस कमरे में कंप्यूटर लैब चल रही थी, बच्चों की संख्या के हिसाब से जगह तंग थी। हमने सरपंच से कंप्यूटर लैब का बरामदे में कमरे का विस्तारीकरण करने का आग्रह किया, जिस पर सरपंच ने हमारे आग्रह को स्वीकार कर 16 फीट चौड़ी और 36 फीट लंबी कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया। कंप्यूटर लैब को आधुनिक रूप देकर सुज्जित किया गया है। इस मौके पर एसएमसी प्रधान राजेंद्र कुमार, सुखदेव डांगी,विजय गर्ग, पवन कुमार, प्राध्यापक सचिन धीमान, नवजीत संधू, राकेश कुमार, पवन शास्त्री, रविंद्र कुमार, सतबीर सिंह, मैडम चीनू, मैडम अंजू, शमशेर सिंह, रमेश सरदाना, संदीप कुमार, सुखवंत सिंह, परवेश चुट्टानी, पाला राम, सुरेंद्र सिंह, प्रीति पाल, अशोक कुमार, सरबजीत सिंह, सतीश कुमार, रोशन लाल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×