Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2014 की कसर 2024 में पूरी कर दें : राव बहादुर सिंह

गांवों का दौरा किया, जनता से की अपील-

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंडी अटेली के गांव राता में रविवार को जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ग्रामीणों को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 28 अप्रैल (निस)

जननाययक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने अटेली क्षेत्र में रविवार को जनसपंर्क किया। जनसंपर्क में उनके साथ जजपा की जिला टीम के साथ उनके समर्थक साथ रहे। पूर्व सरपंच प्रीतम टीलू व जजपा के पूर्व हलका प्रधान बेदू राता ने गांव राता में जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। अटेली क्षेत्र के खोड़, तिगरा, भोड़ी, सागरपुर, अटाली, दुलोठ जाट, सिलारपुर, कटकई, मोहनपुर, गढ़ी, महासर, कोका, झिगांवन, बेवल, कलवाड़ी, मुंडिया खेड़ा, दोंगड़ा जाट दो दर्जन गांवों में जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि 2 मई को लोकसभा का नामांकन भरेंगे। जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि 2014 में वह थोड़े से वोटों की कसर से लोकसभा में नहीं पहुंच सके थे। भिवानी-दादरी से विजयी होने के बाद हमारे खुद के क्षेत्र से अपेक्षाकृत कम समर्थन मिला था। उन्होंने जनता से अपील की की उस कमी को 2024 में पूरा कर दें। राव बहादुर सिंह ने जनता और कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले वाली गलती न करें तथा अबकी बार सही निर्णय लें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। वर्तमान सांसद ने भाजपा के झूठे वादों के चक्कर में लोगों को गुमराह कर दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि वह तो बीच में टपक गये हैं, इनका कुछ नहीं होना है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों की बदौलत ही उनकी पार्टी से 2009 में नांगल चौधरी से विधायक बने थे लेकिन 2014 के लोकसभा में भिवानी क्षेत्र की तरफ से अच्छी लीड लेने के बाद भी महेंद्रगढ़ जिले के लोगों द्वारा कम वोट मिलने पर थोड़े अंतर से हार मिली। उस कमी को इस बार पूरी कर दो, देश की सबसे बड़ी पंचायत में क्षेत्र के हक की आवाज़ जोर शोर से उठा कर सेवा करूंगा। इस मौके पर कंवर सिंह कलवाड़ी, एडवोकेट, महेंद्र खन्ना, कुलदीप कलवाड़ी, टीलू यादव, बेदू राता, डॉ. राजकुमार, प्रेम शर्मा, अतर सिंह जागेदार, सुविधा शास्त्री, लवली फतनी, पार्षद विक्रम सिंह, सुमन कारिया, लालचंद शर्मा, थावर सिंह, केशव वर्मा, हरचंद तोबड़ा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×