न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताएं आयोजित
न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर रंगोली बनाकर सभी को हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिताओं के दौरान कक्षा छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने वेस्ट मैटीरियल से दीये, कैंडल, लैंप, तोरण बंदनवार बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। साथ ही बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से कलश व थाली सज्जा कर अपनी प्रतिभा दिखाई। दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने रंगोली बनाकर पटाखा रहित व हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली के साथ दीयों, कैंडल, लटकन, कैंडील व अन्य साजो-सामान का अवलोकन किया। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने कहा कि स्कूल में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा में निरंतर निखार ला सकें तथा अपने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए अच्छे भविष्य का निर्माण करें।