ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जीबीएस स्कूल में मातृ दिवस पर करवाई प्रतियोगिताएं

मुस्तफाबाद, 4 मई (निस) जीबीएस पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यातिथि स्कूल की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रणजीत कौर व प्रधानाचार्या रजनी खरबंदा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ...
मुस्तफाबाद के जीबीएस स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद, 4 मई (निस)

जीबीएस पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यातिथि स्कूल की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रणजीत कौर व प्रधानाचार्या रजनी खरबंदा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों व उनकी माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, कार्ड बनाना, संगीत, नृत्य व कुकिंग का आयोजन किया गया। सभी मातृशक्ति ने नृत्य और गानों से मातृ प्रेम की झलक मंच पर प्रस्तुत की। छात्रों ने रंग- बिरंगे पोस्टर, स्लोगन, कविता व पेंटिंग के माध्यम से मां के प्रेम, श्रद्धा, समर्पण, त्याग के भाव प्रस्तुत किए। कुकिंग में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर सबको खिलाए। प्रतियोगिताओं में अरमनदीप, देवंत, पाविका, तन्वी एवं उनकी माताओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा उपहार दिए गए।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news