Community Radio Station : नीलोखेड़ी में जल्द शुरू होगा पहला FM रेडियो स्टेशन, गूंजेंगे ग्राम विकास के स्वर
Community Radio Station : हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में जल्द ही एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय संस्थान की कार्यकारी समिति की यहां हरियाणा पंचायत भवन में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने की। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डीके बेहरा, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. राहुल नरवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक एवं कार्यकारी समिति के सचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रेडियो स्टेशन के लिए शीघ्र ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार को आवेदन भेजा जाएगा। लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह नीलोखेड़ी का पहला एफएम सामुदायिक रेडियो स्टेशन होगा।
इसके माध्यम से ग्रामीण विकास व पंचायती राज से जुड़े शिक्षाप्रद, जागरूकता और क्षमता निर्माण से संबंधित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। किसानों, महिलाओं, युवाओं और पंचायती प्रतिनिधियों को नवीनतम तकनीक, सरकारी योजनाओं और सफलता की कहानियों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम केवल नीलोखेड़ी तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि राज्य के डेढ़ दर्जन से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशनों तक प्रसारित होंगे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के विकेंद्रीकरण, जनभागीदारी और समावेशी विकास को सशक्त बनाएगी।
बैठक में संस्थान में आधुनिक ऑडियो-विशुअल स्टूडियो और मीडिया प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना पर भी चर्चा हुई। इसके माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो-वीडियो कार्यक्रम, डॉक्यूमेंट्री और प्रशिक्षण सामग्री तैयार की जाएगी। कार्यकारी समिति ने निर्णय किया कि ऑडियो-विशुअल स्टूडियो की स्थापना के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार से अनुदान हेतु आवेदन किया जाए।
बैठक में चालू वित्त वर्ष के प्रशिक्षण कैलेंडर को भी स्वीकृति दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम सचिवों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। समिति की अध्यक्षता करते हुए डॉ. साकेत कुमार ने पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्ता, व्यावहारिकता और नवीनतम तकनीक के साथ तैयार किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी लाभान्वित हो सकें।