मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सामुदायिक स्थल आवश्यक : योगेंद्र राणा

विधायक योगेन्द्र राणा द्वारा शनिवार को असंध हल्के के गांव बूढऩपुर वीरान में 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित पासी चौपाल के बरामदे का विधिवत उद्घाटन किया गया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास...
करनाल में विधायक योगेंद्र राणा शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के साथ।-हप्र
Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा द्वारा शनिवार को असंध हल्के के गांव बूढऩपुर वीरान में 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित पासी चौपाल के बरामदे का विधिवत उद्घाटन किया गया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सामुदायिक स्थल अत्यंत आवश्यक हैं, जहां पर जनसंवाद, बैठकों और योजनाओं की जानकारी साझा की जा सके। विधायक ने इस परियोजना को स्वीकृति दिलवाने और सहयोग प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। विधायक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से गरीब परिवारों के बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर बिना पर्ची और बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक योगेन्द्र राणा ने सभी से गांव की एकता, स्वच्छता और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जुंडला मंडल अध्यक्ष सलेंदर कादियान, जुंडला मंडल महामंत्री सुशील शर्मा, राहुल, सुभाष राणा, अमनदीप बालू, सुनील चोर कारसा, भाजपा एस सी मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जानी, पंचायत सदस्य एवं सम्मानित ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement