बेंगलुरु में पांच दिन चलेगी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट : हरविन्द्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण भी इसमें शिरकत करेंगे। मंगलवार को यहां बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट केवल संसद और विधानसभाओं तक सीमित नहीं है। इस बार पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों और सहकारी समितियों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इससे पहले गुरुग्राम के मानेसर में देशभर के स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर शासन और विकास के मुद्दों को उजागर करने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट का यह आयोजन नीति निर्माण, तकनीकी नवाचार और स्थानीय शासन सुधारों को एक साझा मंच पर लाने का अवसर देगा। बेंगलुरु में पांच दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम न केवल विधायी सुधारों पर विचार-विमर्श करेगा, बल्कि नये विचारों और समाधानों के आदान-प्रदान का भी महत्वपूर्ण मंच बनेगा। एआई और तकनीकी नवाचारों पर विशेष फोकस इसे आधुनिक और भविष्य उन्मुख सम्मेलन बनाता है।