मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेंगलुरु में पांच दिन चलेगी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट : हरविन्द्र कल्याण

विधायी कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर तय होगी रणनीति
Advertisement
कर्नाटक इस साल कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसएिशन की मेजबानी करेगा। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होगा। पूरे देश के सभी राज्यों के विधानसभा स्पीकर इसमें भाग लेंगे, जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसकी अगुवाई करेंगे। यह सम्मेलन संसद और सभी राज्य विधानसभाओं को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में कदम माना जा रहा है।सम्मेलन का मुख्य फोकस विधायी कार्यों और उनके सुधारों पर होगा। साथ ही, भविष्य में संसद और विधानसभाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल और इसके प्रभाव पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रतिभागी तकनीक के संभावित लाभ और जोखिम दोनों पर राय साझा करेंगे और इसके सही उपयोग के तरीकों पर मंथन करेंगे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण भी इसमें शिरकत करेंगे। मंगलवार को यहां बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट केवल संसद और विधानसभाओं तक सीमित नहीं है। इस बार पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों और सहकारी समितियों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इससे पहले गुरुग्राम के मानेसर में देशभर के स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर शासन और विकास के मुद्दों को उजागर करने में मदद करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ पार्लियामेंट का यह आयोजन नीति निर्माण, तकनीकी नवाचार और स्थानीय शासन सुधारों को एक साझा मंच पर लाने का अवसर देगा। बेंगलुरु में पांच दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम न केवल विधायी सुधारों पर विचार-विमर्श करेगा, बल्कि नये विचारों और समाधानों के आदान-प्रदान का भी महत्वपूर्ण मंच बनेगा। एआई और तकनीकी नवाचारों पर विशेष फोकस इसे आधुनिक और भविष्य उन्मुख सम्मेलन बनाता है।

 

 

Advertisement
Show comments