सोनीपत में बनेगा कमर्शियल बस अड्डा, आधुनिक सुविधाएं होंगी
सोनीपत मौजूदा बस अड्डे को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। अब सरकार कमर्शियल बस अड्डा बनाएगी। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें शॉपिंग के लिए दुकानें और फूड कोर्ट सहित दूसरी सभी सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। जाट जोशी गांव की प्रस्तावित जमीन का आकलन करने के बाद सरकार इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगी। हालांकि दूसरी जमीन का भी अगर विकल्प हुआ तो उसका भी अध्ययन किया जाएगा।
सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। मदान ने कहा कि पुराना बस अड्डा शहर के बीचों-बीच है। ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि नया बस अड्डा बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा भी है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा सेक्टर-7 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की करीब नौ एकड़ जमीन इसके लिए तय की गई थी, लेकिन जांच के बाद पता चला कि यहां बस अड्डा नहीं बनाया जा सकता।
विज ने कहा कि परिवहन विभाग के महानिदेशक ने जमीन का निरीक्षण किया। 12 जनवरी को ही यह निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया कि कुल 8.86 एकड़ भूमि में से 4.06 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में है। इस जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता। बाकी की बची हुई जमीन में से भी एक एकड़ से अधिक भूमि सेक्टर को विभाजित करने वाली सड़क में आ चुकी है। ऐसे में यह जमीन सड़क के दोनों ओर बच गई है। इस पर बस अड्डा नहीं बनाया जा सकता।
विज ने कहा कि नये बस अड्डे के लिए कम से कम दस एकड़ जमीन की जरूरत है। जाट जोशी गांव की करीब साढ़े नौ एकड़ जमीन पर नया बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। निखिल मदान से चर्चा के दौरान विज ने कहा कि अगर शहर में कहीं और जगह पर जमीन उपलब्ध है तो सरकार उस पर भी विचार कर सकती है।
होडल में बनेगा सुंदर बस अड्डा
परिवहन मंत्री अनिल विज ने होडल विधायक हरेंद्र सिंह के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसरण में विभाग द्वारा बस स्टैंड के लिए अन्यत्र भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस स्टैंड के लिए भूमि का चयन हो जाएगा तो अति सुंदर बस स्टैंड बनाकर दिया जाएगा।