मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बार परिसर में लगाई ठंडे, मीठे पानी की छबील

कैथल, 30 मई (हप्र) भीषण गर्मी के चलते बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन ने बार परिसर में वकीलों, मुवक्किलों और राहगीरों के लिए ठंडे, मीठे पानी की छबील लगाई। एसोसिएशन के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक ने सबसे पहले पानी पिलाकर...
कैथल स्थित बार परिसर में बृहस्पतिवार को राहगीरों को ठंडा, मीठा पानी पिलाते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 30 मई (हप्र)

भीषण गर्मी के चलते बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन ने बार परिसर में वकीलों, मुवक्किलों और राहगीरों के लिए ठंडे, मीठे पानी की छबील लगाई। एसोसिएशन के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक ने सबसे पहले पानी पिलाकर छबील का उद्घाटन किया। उनके साथ संगठन के उपप्रधान विनय गर्ग, सचिव गौरव वधवा, सहसचिव सुमन ठाकुर, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा भी उपस्थित रहे। प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक ने कहा कि गर्मियों में पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस समय देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। खास तौर पर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में गर्मी का प्रकोप बहुत अधिक है। ऐसे में आम लोगों को पानी पिलाना हमारा फर्ज और कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने घरों के छतों पर भी पक्षियों के पीने के लिए पानी के बर्तन रखें। साथ ही साथ यदि संभव हो तो गली में आने जाने वाले मवेशियों, गायों आदि के लिए भी पानी का प्रबंध करें। मौके पर अनेक लोगों ने आकर छबील पर पानी पिया और बार एसोसिएशन की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Show comments