ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधानसभा में मिलेगी कॉफी, स्पीकर कल्याण ने की सीसीडी की शुरुआत

कैफे संचालकों को दी बधाई
हरियाणा विस में कैफे कॉफी-डे का उद्घाटन करते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण।
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा विधानसभा में लंबे इंतजार के बाद कैफे कॉफी-डे (सीसीडी) का कैफे शुरू हो गया है। मंगलवार को स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने रिबन काट कर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पहले ग्राहक के तौर पर बनाना-बाइट की चिप्स खरीदी। कल्याण ने कैफे संचालकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यहां अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। इस कैफे से हरियाणा विधानसभा के कर्मचारियों को उचित दाम पर कॉफी और स्नैक्स मिल सकेंगे। विधान सभा कर्मचारियों को इस प्रकार के कैफे की लंबे समय से जरूरत महसूस हो रही थी। कैफे खुलते ही यहां खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया।

Advertisement

इस कैफे के संचालक अभिनव मिश्रा ने बताया कि यहां कैपेचिनो, एसप्रेसो, सैंडविच, कोल्ड कॉफी, विभिन्न प्रकार के शेक उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा परिसर के अनेक कार्यालयों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement