मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गठबंधन सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल : रामपाल माजरा

कैथल, 5 जुलाई (हप्र) पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि पंचायती राज संस्थाओं के काम में पहले ही सरकार की ज्यादा दखलअंदाजी है और अब कल हुई मंत्रिमंडल की...
ढांड में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 जुलाई (हप्र)

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि पंचायती राज संस्थाओं के काम में पहले ही सरकार की ज्यादा दखलअंदाजी है और अब कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जो फैसला लिया गया है अप्रजातांत्रिक है और पंचायत, ब्लाक समिति व जिला परिषद के अधिकारों पर सरकार की तानाशाही नीतियों का हथोड़ा मारा है। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज संस्थाओं की पावर कम करके इस प्रकार की बंदिश लगाई है कि सरकार व विधायक ही काम करवा सकें। रामपाल माजरा नई अनाज मंडी ढांड में युवा नेता सुरजीत पबनावा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व संसदीय सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व हरियाणा की गठबंधन सरकार आसमान छू रही महंगाई पर काबू पाने में नाकामयाब रही है। रोडी, बजरी, सीमेंट, सरिया, लोहा, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाली चीजों सहित रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने हर वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। माजरा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार का किसानों की आमदनी दोगुनी करने, स्वामी नाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने एवं एमएसपी का कानून लागू करने का वादा खोखला व जुमला साबित हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारगठबंधनमहंगाईमाजरा,रामपाल

Related News