तकनीकी कारणों से एचएसजीएमसी के नौ सदस्यों की नहीं हो पाई को-ऑप्शन
दीदार नलवी बोले- सिख समाज संस्था ने आजाद मोर्चा को दिया समर्थन
कुरुक्षेत्र, 14 फरवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आज नियमानुसार 9 सदस्य को-ऑप्ट (नामित) किए जाने थे, लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से को-ऑप्शन नहीं हो पाई और मामला जैसे का तैसा बना रहा।
एक चुने हुए सदस्य सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी ने बताया कि जब चुनाव आयोग द्वारा तकनीकी कारणों के बारे में बताया गया तो सभी चुने हुए सदस्य मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिलने चंडीगढ़ गए और वहां उनके ओएसडी भारत भूषण भारती के सामने सारी बात रखी। भारत भूषण भारती ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द तकनीकी कारणों को दूर करवाने का काम किया जाएगा और सारी बात मुख्यमंत्री के नोटिस में ला दी जाएगी। दीदार नलवी ने बताया कि उन्हेंने भारत भूषण भारती से मांग की कि 21 फरवरी तक इस काम को पूरा करवा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि एचएसजीएमसी के जनवरी में चुनाव हुए थे। उन चुनावों में 40 वार्डों से 40 सदस्य चुने गए थे। नियमानुसार 9 सदस्य को-ऑप्ट होने थे। जिसके लिए आज की तिथि तय की गई थी, लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से को-ऑप्शन नहीं हो पाई।