मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत की कुर्सी गयी

असंतुष्टों द्वारा लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुई वोटिंग
Advertisement

झज्जर, 5 फरवरी (हप्र)

झज्जर में कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत को अविश्वास प्रस्ताव से पद से हटा दिया गया। यह अविश्वास प्रस्ताव असंतुष्ट डायरेक्टर्स द्वारा उनके खिलाफ लाया गया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 3 वोट पड़े, जबकि 6 डायरेक्टर्स ने उनके खिलाफ वोटिंग की। सचिवालय स्थित बैंक शाखा में रजिस्ट्रार सविता राठी की अध्यक्षता में इस अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग हुई। इसके परिणामस्वरूप नीलम अहलावत को पद से हटा दिया गया। अब नए चेयरपर्सन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisement

नीलम अहलावत के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पिछले साल 20 दिसंबर को भी लाया गया था, जब डायरेक्टर्स उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट थे। उस मीटिंग में 4 डायरेक्टर्स को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इस बार, असंतुष्ट खेमे के डायरेक्टर जयवीर मोर ने बताया कि हाईकोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के लिए याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर मुहर लगाते हुए 5 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई।

Advertisement
Show comments