सीएम के ओएसडी से मिले व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक
कैथल (हप्र)
हरियाणा में ऑयल मिल उद्योग से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सौरभ चौधरी ने मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती से मुलाकात की। उन्होंने राज्यभर के तेल मिल संचालकों की प्रमुख समस्याओं को विस्तार से उनके समक्ष रखा और समाधान की मांग की। सौरभ चौधरी ने कहा कि ऑयल मिल व्यापारियों को वर्तमान में कई प्रशासनिक एवं नीतिगत स्तर की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापार में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी को व्यापारियों की मांगों से अवगत कराते हुए त्वरित समाधान की अपील की जिस पर भारत भूषण भारती ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर ऑयल मिल एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान शिवनारायण, सचिव सुरेंद्र जैन, उप प्रधान राधेश्याम मालक पुरिया व बैसाखी राम समेत अन्य व्यापारी सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की समस्याओं को जल्द दूर कर उन्हें राहत दी जाएगी।