ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम का दौरा बनेगा नरवाना के विकास का आधार : कृष्ण बेदी

नरवाना के गांव खरल को मिली 15 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
नरवाना के गांव खरल में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस
Advertisement

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि 17 अगस्त का दिन नरवाना के विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और इलाका की जनता को विकास परियोजनाओं के रूप में करोडों रुपये की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री का आगमन क्षेत्र में पिछड़ापन को दूर करने में लाजिमी मददगार साबित होगा। कैबिनेट मंत्री विधानसभा क्षेत्र के गांव खरल स्थित कन्या गुरुकुल में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। बेदी ने गांव खरल को करीब 15 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने करीब 97 लाख रुपये के 5 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें पंचायती राज द्वारा 25-25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली साहू पत्ती तथा बसाऊ पत्ती में वाल्मीकि चौपाल का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लंगर हॉल, 13.5 लाख रुपये की लागत से बने पुस्तकालय तथा 8.5 लाख रुपये की लागत से गली का उद्घाटन भी किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कन्या गुरुकुल में छात्राओं की सुविधा के लिए एम्बुलेंस तथा पुस्तकालय में 10 कंप्यूटर उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा। मंत्री ने कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएंगी और नया बूस्टर भी बनाया जाएगा। इस कार्य पर 9 करोड़ 98 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्राम पंचायत द्वारा रखी अन्य करीब दो दर्जन मांगों को भी निकट भविष्य में पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही लंगर हॉल में 5 लाख 51 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में तत्कालीन शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कारगिल विजेता सैनिकों को बधाई दी। गांव में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री बेदी का गुरुकुल की छात्राओं ने स्वागत गीतों के साथ अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत द्वारा भी कैबिनेट मंत्री बेदी का शॉल, पगड़ी, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।

इस मौके पर स्वामी रत्नदेव क्षेत्रीय केंद्र गुरुकुल की वाइस चांसलर प्रो. सुदेश, कुमारी दर्शना, प्रधान नफे सिंह नैन, सरपंच कैलाश, कारगिल विजेता कुलदीप कमांडो, धीरू नैन, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘मन की बात’ देश को जोड़ने का उचित माध्यम

मंत्री कृष्ण बेदी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव फरैण कला के बूथ नम्बर 188 पर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात को सुना। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि देश को जोडने का माध्यम बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कोने-कोने में हो रही सकारात्मक गतिविधियों, जन-आंदोलनों और आम नागरिकों की असाधारण उपलब्धियों को एक मंच पर लाकर हर भारतीय को गर्व का अनुभव कराते हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सकारात्मक सोच और देशभक्ति को बढावा देने वाला कदम बताया।

Advertisement