Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार एयरपोर्ट पार्ट-II का सीएम 20 को करेंगे उद्घाटन : कमल गुप्ता

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू) हरियाणा सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने की कोशिश में है। हिसार में स्थापित किए जा रहे महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसी साल उड़ान शुरू करने की तैयारी है। हवाई सर्विस के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने की कोशिश में है। हिसार में स्थापित किए जा रहे महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसी साल उड़ान शुरू करने की तैयारी है। हवाई सर्विस के लिए कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी हो चुका है। एयरपोर्ट के पार्ट-II के कई सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं। 20 मई को सीएम नायब सिंह सैनी हिसार में इनका उदघाटन करेंगे।

Advertisement

बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता ने हिसार के साथ अंबाला हवाई अड्डे की प्रगति रिपोर्ट को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला में स्थापित किए जा रहे सिविल एन्क्लेव के बारे वायुसेना अंबाला के साथ हुए समझौते तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य को आगे बढ़ाएं। बैठक में बताया कि हिसार एयरपोर्ट से जुड़े किन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है। हरियाणा एयरपोर्ट डेवेलपमेंट कारपोरेशन (एचएडीसी) चेयरमैन का कार्यालय एटीसी टावर की बिल्डिंग में बनकर तैयार हो गया है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे, कैटआई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

Advertisement
×