पवित्र शीश मार्ग यात्रा का सीएम ने किया स्वागत, किया नमन
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष को समर्पित 15वीं शीश मार्ग यात्रा बुधवार को चंडीगढ़ के सीआरपीएफ कैंपस पहुंची, जहां सीएम नायब सिंह सैनी ने पवित्र पालकी साहिब को नमन करते हुए यात्रा का स्वागत किया। सीआरपीएफ...
Advertisement
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष को समर्पित 15वीं शीश मार्ग यात्रा बुधवार को चंडीगढ़ के सीआरपीएफ कैंपस पहुंची, जहां सीएम नायब सिंह सैनी ने पवित्र पालकी साहिब को नमन करते हुए यात्रा का स्वागत किया।
सीआरपीएफ यूनिट ने पुष्प वर्षा की और गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धा अर्पित की। सीएम सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान पूरी मानवता के लिए प्रकाशपुंज है। धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा में दिया गया उनका शीश समर्पण विश्व इतिहास का अनुपम उदाहरण है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि शीश मार्ग यात्रा समाज को भाईचारे, सद्भाव और कर्तव्यपरायणता का संदेश देती है और हरियाणा सरकार ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है। यह यात्रा 24 नवंबर को दिल्ली स्थित शीश गंज गुरुद्वारे से शुरू हुई और 26 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में समापन होगा।
Advertisement
