चरखी दादरी में CM सैनी की विकास रैली, कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया
Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को चरखी दादरी में एक विकास रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी मंच पर मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, "यह केवल एक जनसभा नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास की अभिव्यक्ति है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि चरखी दादरी की वीरभूमि की मिट्टी इतिहास की साक्षी रही है और यहां के कण-कण में देशभक्ति बसती है। उन्होंने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
LIVE: जनसभा: चरखी-दादरी https://t.co/rj1sSBTKpY
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 24, 2025
मुख्यमंत्री ने बताया कि चरखी दादरी में अब तक की गई 474 घोषणाओं में से 321 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि बाकी पर काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने जिले में हुए प्रमुख कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 10,646 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना है और NH-148B का भी 177 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है।
आज चरखी-दादरी में अपने परिवारजनों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत और स्नेह से भावविभोर हूँ। आप सभी का अटूट प्रेम और आत्मीयता मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
प्रदेश की जनता का यह अपनापन ही वह संबल है, जो मुझे निरंतर कर्तव्य पथ पर निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की… pic.twitter.com/a7Z2kjNmIV
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 24, 2025
जनकल्याण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के 3.56 लाख परिवार बीपीएल कार्ड धारक हैं और 39,000 परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।
आज चरखी दादरी के गांव झोझू कलां में, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में हरियाणा के वीर सपूत अमर शहीद श्री अरविंद सांगवान जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उनका अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के प्रति प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणा का… pic.twitter.com/SO8Ug84b1j
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 24, 2025
बाढड़ा क्षेत्र में पेयजल परियोजना के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से जलघर बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के लिए कई नई घोषणाएं कीं, जिनमें झोजू कलां को महाग्राम में शामिल करना, उप-तहसील प्रस्ताव पर कैबिनेट सब कमेटी में विचार, 12 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए 20.43 करोड़ रुपये और 5 ग्रामीण सड़कों के लिए मार्केटिंग बोर्ड से मरम्मत कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने पातुवास में पशु चिकित्सालय, हडौदा में सब्जी मंडी, और कारी रूपा में आईटीआई खोलने के लिए भूमि की उपलब्धता पर काम करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्द ही पात्र बहनों को दिलाने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा तीसरी बार नॉनस्टॉप सरकार बनाएगी और संतुलित विकास ही उनकी प्राथमिकता है।