Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चरखी दादरी में CM सैनी की विकास रैली, कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया

Nayab Singh Saini: अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जनसभा के दौरान सीएम सैनी। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @NayabSainiBJP
Advertisement

Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को चरखी दादरी में एक विकास रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी मंच पर मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, "यह केवल एक जनसभा नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास की अभिव्यक्ति है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि चरखी दादरी की वीरभूमि की मिट्टी इतिहास की साक्षी रही है और यहां के कण-कण में देशभक्ति बसती है। उन्होंने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि चरखी दादरी में अब तक की गई 474 घोषणाओं में से 321 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि बाकी पर काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने जिले में हुए प्रमुख कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 10,646 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना है और NH-148B का भी 177 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है।

जनकल्याण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के 3.56 लाख परिवार बीपीएल कार्ड धारक हैं और 39,000 परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है।

बाढड़ा क्षेत्र में पेयजल परियोजना के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से जलघर बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के लिए कई नई घोषणाएं कीं, जिनमें झोजू कलां को महाग्राम में शामिल करना, उप-तहसील प्रस्ताव पर कैबिनेट सब कमेटी में विचार, 12 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए 20.43 करोड़ रुपये और 5 ग्रामीण सड़कों के लिए मार्केटिंग बोर्ड से मरम्मत कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने पातुवास में पशु चिकित्सालय, हडौदा में सब्जी मंडी, और कारी रूपा में आईटीआई खोलने के लिए भूमि की उपलब्धता पर काम करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्द ही पात्र बहनों को दिलाने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा तीसरी बार नॉनस्टॉप सरकार बनाएगी और संतुलित विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

Advertisement
×